रायला( लकी शर्मा)
सरेरी में नेशनल हाईवे पर स्थित संगम इंडिया लिमिटेड द्वितीय युनिट 2 में कार्यरत भंवर लाल शर्मा मंगलवार सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान संगम इंडिया लिमिटेड में विदाई कार्यकम आयोजित हुआ शर्मा ने बताया की इस ग्रुप की उन्नति के लिए कई वर्षो तक कड़ी मेहनत से अनुशासित व सराहनीय सेवाएं दी। संगम परिवार की ओर से इनके सुखमय जीवन की कामना करता हूं। इस मौके पर संस्था के सभी अधिकारी, स्टाफ, श्रमिक, महिलाएं ने शर्मा को माल्यर्पण करते हुए साफा बंधवा कर गाजे-बाजे के साथ विदाई दी इस अवसर पर विकास जैन (प्रेसिडेंट) प्रीतम गुर्जर ( AVP) आर एम शर्मा (GM) सांवर लाल शर्मा (टाईम आफिस मैनेजर) एस एन शर्मा (फिनिशिंग हेड) भरत सेन (आई आर इंचार्ज) श्याम सुंदर दाधीच (फिनिशिंग इंचार्ज) दिनेश जाट ,बृजेश यादव , अजय तोमर , विजयपाल, बलवंत सिंह सोनी , कुलदीप सक्सेना , ईश्वर लाल जाट, शोभाग मल कुमावत, शोकत खां कायमखानी, दर्शन सिंह कैलाश जाट, महेश , फतेह सिंह, रघुवीर सिंह, संगम इंडिया लिमिटेड सरेरी के सभी अधिकारी तथा लेबर आफिसर ओर मास्टर उपस्थित थे वही कंचन इंडिया लिमिटेड से भीम सिंह कुशवाह, वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,लोकेंद्र सिंह बाबा स्पिनिंग से रतन लाल कुमावत, कैलाश सुथार, माला और साफा बनाकर स्वागत किया
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab