> राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध खनन / निर्गमन /भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान 24 टन अवैध बजरी मय 05 ट्रेक्टर ट्रोली व 01 जेसीबी मशीन जप्त किये गये।
04 टन अवैध पत्थर मय 01 ट्रेक्टर ट्रोली जप्त किये गये।
➤ थाना माण्डलगढ द्वारा 20 टन अवैध बजरी मय 04 ट्रेक्टर ट्रोली जप्त ।
➤ थाना सदर द्वारा 04 टन अवैध बजरी मय 01 ट्रेक्टर ट्रोली जप्त व 01 जेसीबी मशीन जब्त ।
➤ थाना आसींद द्वारा 04 टन अवैध पत्थर मय 01 ट्रेक्टर ट्रोली जप्त ।
> अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरुद्ध 04 प्रकरण थाना माण्डलगढ पर पंजिबद्ध किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध खनन / निर्गमन / भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में अवैध खनन /निर्गमन /भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। -
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab