लकी शर्मा के साथ बंटी दरगड की रिपोर्ट
बनेड़ा शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के बनेड़ा कस्बे के नया बस स्टैंड के पास स्थित अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने किया है। जिसके बाद कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई जिसमें कई विभिन्न मुदो पर चर्चा की गई जिसमे महागठबंधन के कार्यकर्ता चट्टानी एकता का परिचय भी दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ने बनेड़ा कस्बे सहित नया बस स्टैंड से पुराना बस स्टैंड, पुरानी सब्जी मंडी, चौखी बावड़ी चौराहा, पुराना हॉस्पिटल, नाथ कुंजी पुनः छोखी बावड़ी चौराहा से सदर बाजार, अजमेरी गेट, माली मोहल्ला, रेगर मोहल्ला में जनसंपर्क करते हुए हाथ के निशान पर वोट देने का आह्वान किया। साथ ही बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी राजकुमार बैरवा,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड, रेगर समाज के जिलाध्यक्ष जगदीस चंद्र देतवाल, बबराना पूर्व सरपंच जगदीश खटीक, गोरधन खटीक, अरुण देराश्री कांकरोलिया पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, राजू डिडवानिया, रामेश्वर जाट इकबाल मोहम्मद साह,मुराद खान कायमखानी, इमरान पठान सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab