शाहपुरा@(किशन वैष्णव) हाल ही में 21 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदयाल रैगर निवासी सांगरिया पर हुए हमले को लेकर डा:भीमराव अम्बेडकर संस्था फुलियाकलां ने हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया की 21 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदयाल रैगर निवासी सांगरिया पर नारायण पिता ऊंकार गुर्जर निवासी केरियो की ढाणी माकड़वाली अजमेर व उनके साथियों ने प्राणघात हमला किया क्युकी उनकी गाड़ी पर जय भीम की बाबा साहेब ले फोटो लगा रखी है।जिसको लेकर आक्रोशित अखिल भारतीय एससी एसटी जिला भीलवाड़ा सहित संगठन ने घटना की नींद की तथा आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही और सुरक्षा की मांग की गई।
ये रहे मोजूद
फूलियाकलां अध्यक्ष जीवराज रेगर,बिरम रेगर, बबलू रेगर,ओमप्रकाश रेगर,दिलखुश रेगर,शंकर रेगर,महावीर रेगर,राकेश रेगर,हीरालाल रैगर, कनेछन कलां से हंसराज रैगर,अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष पूरण खटीक, अभिषेक खटीक,विकास रैगर,धर्मराज वाल्मीकि,विकास बैरवा, लक्ष्मण बैरवा,पुरुषोत्तम बैरवा,भरत जगरवाल, लीलाराम बैरवा,धर्म बैरवा,राजेश खटीक, मुकेश खटीक, देवलिया कलां से मनीष सुकरिया, राहुल सुकरिया, कोटिया से योगेश रैगर, दिलखुश जी डडवाडिया, अरवड से प्रेम रैगर, किशन रैगर, सांगरिया से दिलखुश नुवाल, गोविंद आरटीयां, सुरेंद्र रैगर उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab