भीलवाडा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। शहर में ऑटो रिक्शा द्वारा सवारी लेने के चक्कर मे खतरनाक दुर्घटना होने की शिकायतों को लेकर भीलवाड़ा में आज परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा शहर में चल रहे विभिन्न मार्गों पर ऑटो की जांच उड़नदस्ता प्रभारी परिवहन निरीक्षक विवेक सिरोठा एवं महेश पारीक द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर की गई। जिसमें कई ऑटो बिना परमिट व बीमा व नगरीय सीमा से बाहर चलते पाये गये । साथ ही कुछ ऑटो मैं अवेध एल्टरेशन भी पाया गया । ऐसे संचालित 35 ऑटो का चालान बनाया गया जिससे लगभग 1.20 लाख जुर्माना लगाया गया। साथ ही ऑटो संचालकों को पीछे लगे पायदान हटाने व शहरी सीमा से बाहर (हाईवे पर ना जाने )हेतु ऑटो चालकों को पाबंद किया गया व समझाइस की गई। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि ऑटो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारिया बिठाकर परिवहन करना व बिना दस्तावेज ऑटो चलाना, शहरी सीमा से बाहर संचालन करना, पीछे पायदान लगाना आदि के संबंध में शिकायते प्राप्त हो रही थी, इसलिये आज ऑटो चालकों की समज़ाइस की गई है। अगर भविष्य मे सुधार नहीं किया जाता है तो कठोर कार्यवाही अमल मैं लायी जाएगी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab