भजनों पर झूमी महिलाएं, श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए रही बसों की व्यवस्था
भीलवाड़ा। आओ आओ सांवरिया बेगा आओ, जीमो जी भोग लगाओ, है छप्पन भोग तैयार जी, थाका टाबरिया करे मनवार जी... जैसे सुमधुर भजन गाती मां भारती ग्रुप की सदस्याए। भजनों पर नाचती झूमती महिलाएं। भजनों के बीच सांवरिया सेठ के समक्ष सजती छप्पन भोग की झांकी। दर्शन व छप्पन भोग का प्रसाद पाने को आतुर भक्तजन। मौका था शनिवार को परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर के दरबार में राधा अष्टमी व जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष में शुरू हुए विशाल मेले का। मेले के दौरान नौगांवा नगरी भक्ति से सरोबार होती देखी गई। 23 से 25 सितंबर तक भर रहे वाले विशाल मेले में पहले दिन राधा अष्टमी पर सुबह विद्युत सज्जा के साथ ही वृंदावन के कलाकारों ने भगवान सांवलिया सेठ के दरबार को सब्जी व फलों की फ्रेम बनाकर श्रृंगारित किया गया। इन सब्जियों में भिंडी, करेला, तरोई एवं फलों में अनार, चीकू, एप्पल, पाइनेपल, पपीता आदि शामिल थे। इसके बाद माता बहनों द्वारा भगवान सांवलिया सेठ को घर-घर से सजाकर लाये गए मिष्ठानों का छप्पन भोग लगाया गया। मां भारती ग्रुप की अलका जोशी की अगुवाई में साधना दाधीच, कल्पना जोशी, कृष्णा गगड़, ललिता, कमला, लाड, अनुराधा, वीणा, सुशीला, मधु, प्रभा, दीपिका, गायत्री सहित कई महिलाओं ने सांवलिया सेठ पर आधारित सांवलिया सेठ दे दे नौगांवा का मालिक दे दे, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना सहित एक से बढ़कर एक भजन पेश कर माहौल को धर्ममय एवं भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में महिलाएं राधा का स्वरूप धर कर आई और जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए पथिक नगर, लव गार्डन सहित अन्य स्थानों पर मां भारती ग्रुप की ओर से बसों की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम मं़ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विशाल मेले में इस बार बेवाण विशेष आकर्षण रहेगा। घोड़ी पर ध्वज पताकाओं के साथ में एक रूप में भक्तगण शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। सभी भक्त धोती कुर्ता व मारवाड़ी पगड़ी पहनेंगे। गौदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेला कमेटी के मदन धाकड़ व हेमंत शर्मा ने बताया की मेले के दूसरे दिन 24 सितंबर रविवार को सुबह 8:00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से रामधाम ट्रस्ट की ओर से साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। रामायण पाठ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। 25 सितंबर को सुबह से ही पदयात्रियों का आना प्रारंभ हो जाएगा जिनका स्वागत भी किया जाएगा। इसी दिन सुबह 7:15 बजे भगवान सांवलिया सेठ का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे सांवलिया सेठ मंदिर से पूरे नौगांवा में ठाकुर जी की भव्य बेवाण यात्रा निकाली जाएगी। शाम को 6:15 बजे सांवलिया जी के बेवाण की बनारस की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। भव्य श्रृंगार एवं राजभोग दर्शन सुबह 8:30 बजे से चालू रहेंगे। विशेष आकर्षण वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूल बंगला दर्शन कराना रहेगा। सहकोषाध्यक्ष व मेला सहप्रमुख दिनेश विजयवर्गीय व कैलाश डाड ने बताया कि रविवार को मंदिर में नक्षत्र वाटिका के यहां भगवान के अलग-अलग विग्रह तीर्थ तिरुपति बालाजी, विष्णु भगवान, रामावतार, बांके बिहारी, द्वारिकाधीश के स्वरूप की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। गौ दर्शन एवं परिक्रमा का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में जिले के अलावा आसपास के जिलों से सैकड़ो भक्त पदयात्रा के रूप में भाग लेंगे। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने भक्तों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भंवरलाल दरगड़, मुकेश सेन, दिनेश विजयवर्गीय, संजय राठी, मदन धाकड़, हेमंत शर्मा, गोपाल सोमानी, सुनील नवाल, सुनील लढा, रजनीकांत आचार्य, हितेश तिवारी आदि सहयोग कर रहे हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab