भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) । बाहुबली जैन वेलफेयर सोसायटी द्वारा महावीर जयन्ती पर आज निकलेगी शोभायात्रा। सकल जैन समाज की ओर से महावीर जयंती पर रविवार को विभिन्न आयोजन किए गए। चित्रकूट धाम में भजन संध्या हुई तो स्वाध्याय भवन में विभिन्न प्रतियोगिताए। अग्रवाल उत्सव भवन में पालना झूलाओ-बधावा कार्यक्रम हुआ। सोमवार को दिगम्बर जैन समाज व श्वेतांबर जैन समाज की ओर से सुबह प्रभात फेरिया निकाली जाएगी। बाद शोभायात्राएं निकाली जाएगी। बाहुबली जैन वेलफेयर सोसायटी व सेवा ग्रुप के तत्वावधान में नागौरी गार्डन स्थित माहेश्वरी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शुभारम्भ सासद सुभाष बहेडिया, एमजीएच के चिकित्सा प्रभारी विपिन कुमावत, अनिमेष पारेख, गोपीचन्द, प्रदीप लूणावत, सोसायटी अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबडा ने दीप प्रज्जलित कर किया। शिविर में 202 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। एमजीएच के नर्सिग आफिसर नेमीचन्द जैन व रामस्नेही अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी टीके जैन, सुनील माहेश्वरी का सहयोग रहा। दस रक्तदाताओं को चांदी के सिक्के प्रदीप चैधरी ने प्रदान किए। विवेक बाकलीवाल ने बताया कि 250 जनों की बीपी व शुगर की जांच की गई। संचालन हीराचन्द चादीवाल, विरेन्द्र छाबडा ने किया। *स्वाध्याय भवन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित* दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप की ओर से शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता में 3 से 12 माह के बच्चों में राव्या जैन, श्रुत जैन, रिद्वि गदिया, अयांश चंदोरिया, पूर्वांश जैन, ध्वनि जैन, लक्षिका जैन विजेता रहे। गुप-2 1 से 2 वर्ष में ख्वाइश जैन, नित्यम जैन, आदी जैन, कियाना जैन, नवम जैन व सत्यम जैन विजेता रहे। त्रिशला महिला मण्डल की आरती थाली सजाओं प्रतियोगिता में नेहा वेद, स्वाति गंगवाल व सोनल झांझरी विजेता रही। पार्श्वनाथ महिला मण्डल की बेसन की मिठाई सजाओं में मीनू चादीवाल, स्वाति गंगवाल व बिन्दिया विजेता रही। ज्ञानमति महिला मण्डल की कौन बनेगा रानी त्रिशला व राजा सिद्धार्थ में आरती, नेहा सिन्दुरिया, सीमा सेठी, श्वेता पाटनी, सीमा पहाडिया व सिवानी जैन विजेता रही। आदिनाथ महिला मण्डल की निर्वाण लाडू सहित अष्ट द्रव्य सजाओं प्रतियोगिता में मृदुला सेठी, अल्पना गोधा व सुनिता बाकलीवाल विजेता रही। पदमप्रभु महिला मण्डल की फायरलेस कुक्रिग में रेखा गोयल, श्रुति जैन, देशना जैन, रिया चन्दोरिया विजेता रही। आदिनाथ महिला मण्डल की भगवान महावीर स्वामी पर प्रश्नोत्तरी में स्नेहा सेठिया, अल्पना जैन व मोना जैन विजेता रही। बाहुबली महिला मण्डल की माण्डना में संतोष देवी सेठी, सुलोचना अजमेरा व माया देवी विजेता रही। वीतराग महिला मण्डल की ऐरावत हाथी सजाओं में वर्षा सोनी, स्वाति गंगवाल व मेघना छाबडा विजेता रही। *आज निकलेगी शोभायात्रा* बाहुबली जैन वेलफेयर सोसायटी की ओर से पेच एरिया स्थित स्वाध्याय भवन से शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जो महावीर पार्क, राजेन्द्र मार्ग, स्टेशन चैराहा, गोल प्याऊ चैराहा, सुभाष मार्केट, महाराणा टाकीज होते हुए आमलियों की बारी स्थित मन्दिर पहुंच संपन्न होगी। रोडवेज बस स्टैंड के सामने अग्रवाल उत्सव भवन पर सकल दिगंबर जैन समाज का सामूहिक भोज होगा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab