20 मार्च एकादशी पर निकलेगी निशान यात्रा, लगेगा छप्पनभोग, 25 को खेलेंगे बाबा संग फूलों से होली
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर काशीपुरी पर 16 से 25 मार्च तक फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत शनिवार को चंग द्वारा संगीतमय सुंदरकांड से की जायेगी। समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया की फागोत्सव कार्यक्रम के दुसरे दिन 17 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे जिंदल सॉ के शशिभूषण सिन्हा के आतिथ्य में विशाल रक्त अर्पण महोत्सव का आयोजन होगा। उसके पश्चात 19 मार्च को सुबह 11.15 बजे से अखंड ज्योत पाठ, 20 मार्च एकादशी पर सुबह 8.15 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर से केसरिया ध्वज लहराते हुए हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे के उदघोष के साथ ही शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर काशीपुरी में बाबा के समक्ष अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु निशान अर्पित करेंगे। इसी दिन प्रातः श्याम बाबा की झांकी का विशेष श्रृंगार दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा कोलकाता से मंगवाए ड्राय फ्रूट्स से अनूठा श्रृंगार किया जायेगा। महिला मंडल की शारदा दरगड़ ने बताया कि एकादशी के दिन दोपहर 2. बजे से छप्पनभोग की झंाकी सजाई जायेगी। उसके बाद 3.15 बजे से शाम 5.30 बजे तक भजन गायिका सीमा सोनी एवं समस्त श्याम मंदिर महिला मंडल द्वारा भजनों से बाबा श्याम दरबार में भजन गाए जाएंगे। शाम 7.15 बजे से राहुल, आशीष व श्वेता शर्मा द्वारा श्री श्याम संकीर्तन किया जाएगा। 21 मार्च को बारस पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक कीर्तन व महाआरती होगी। आखिरी दिन 25 मार्च को धुलंडी पर सुबह 10.15 बजे से होली के रंग बाबा श्याम के संग के तहत श्रद्धालु बाबा संग फूलों से होली खेलेंगे। आयोजन के दौरान 22 मार्च से 24 मार्च तक मैडिटेशन शिविर आयोजित किया जायेगा। सजावट में विशेष सहयोग श्याम विजयवर्गीय व अर्पित मंत्री कर रहे है। समिति के राकेश काबरा ने बताया कि राहुल अग्रवाल, हरीश शाह, प्रकाश बजाज, शिवशंकर काछवाल, पंकज अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, संजय विजयवर्गीय, संजय मानसिंहका, नितिन अग्रवाल, रमन अग्रवाल, विवेक गोयल, राघव, विपिन, सुशील, सुरेंद्र, अभिषेक, आकाश सहित कई सदस्यों तैयारीयो मे जुटे हुए है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab