एमपीएस पब्लिक स्कूल छापरी की नई विंग वेदांता का हुआ लोकार्पण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महेश प्रगति संस्थान द्वारा संचालित एमपीएस पब्लिक स्कूल, छापरी में बुधवार को नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सासंद सुभाष बहेड़िया, हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आंगुचा सीएसआर हैड अभय गौतम, संस्थान के मुख्य संरक्षक ट्रस्टी लादूराम बांगड़, श्रीगोपाल राठी, अध्यक्ष केजी तोषनीवाल, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पष्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। संस्थान के मंत्री सुशील मरोटिया ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। अंत मे विद्यालय की प्राचार्य रेखा लोहिया ने भी सभी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में संस्थान के सत्यनारायण मंत्री, अरविन्द चेचाणी, भैरु लाल काबरा, बाबुलाल कोगटा, चांदमल सोमानी, श्याम चांडक, मनोज शारदा, रामकिशन, रामगोपाल राठी, गजानंद बजाज, रमेश कोठारी, रमेश समदानी, शांति लाल डाड, कैलाश मरोटिया, ओम प्रकाश बिड़ला, सुरेश मंत्री, सुधीर सोनी सहित पदाधिकारी एवं ट्रस्टीगण तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab