नर्सिंग के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर 51 नर्सेज व उद्योगपति झुनझुनवाला को भीलवाड़ा रत्नश्री से किया सम्मानित ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं राजस्थान नर्सेज यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विश्व नर्सेज दिवस आईएमए हॉल में मनाया गया। फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि 12 मई अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है और भीलवाड़ा नर्सेज संगठन के बैनर तले दोनों संगठन एक साथ मिलकर फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को मनाया जाएगा। लक्की ब्यावट ने बताया कि 51 नर्सेज जिले से जिन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉक्टर पवन कुमार, मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, पीएमओ डॉ. अरुण गौड़, एलएनजे ग्रुप के ओएसडी जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक डॉ देवकिशन सरगरा, मेडिकल रिलीफ सोसायटी सदस्य मोहम्मद हांरुन रंगरेज रहे। पहली बार दोनों संगठन मिलकर एक साथ मनाया दिवस जिले में पहली बार दोनों संगठन मिलकर एक साथ फ्लोरेंस नाइटेंगल दिवस मना रहे हैं भीलवाड़ा नर्सेज संगठन के संयोजक फरीद मोहम्मद रंगरेज एवं लक्की ब्यावट ने संयुक्त बयान में बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोस्टर विमोचन इसी दिन कराया गया। इसी के साथ फ्लोरेंस नाइटेंगल को माल्यार्पण मचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिलेभर से नर्सेज उपस्थित रहे। उद्योगपति झुनझुनवाला को भीलवाड़ा रत्नश्री से किया सम्मानित इस अवसर पर नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला को कोरोना संक्रमण काल में किए गए बेहतरीन प्रबंधन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए क्रमशः ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त बेड, मास्क, सैनिटाइजर, वैक्सीनेशन के लिए अनुदान तथा जरूरी सामग्री के साथ साथ 600 कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान करने के लिए उन्हें नर्सिंग एसोसिएशन की तरफ से भीलवाड़ा रत्नश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को उनके प्रतिनिधि ओएसडी रजनीश वर्मा ने ग्रहण किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab