माडंल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा ने किया रूपाहेली विद्यालय मे पौधारोपण, लगाये 111 पौधे
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) माडंल माहेश्वरी सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला के नेतृत्व मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँव रूपाहेली (सुवाणा) में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल परिसर में सेवा समिति के द्वारा 111 छायादार व नीम पीपल के पौधे लगाने का लक्ष्य रखकर कार्यक्रम का शुभारम्भ दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी की अध्यक्षता में किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने कहा कि कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी। समिति अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला ने कहा कि पौधे लगाकर ग्लोबल वार्मिग व प्रदूषण को आसानी से कम किया जा सकता हैं। ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ वर्षा भी अधिक होती हैं। समिति अध्यक्ष सुरेश चन्द्र बिडला ने बताया कि कार्यक्रम में प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा के संगठन मंत्री ओमप्रकाश गट्टाणी, देवेन्द्र सोमाणी माडंल माहेश्वरी सेवा समिति उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बिडला, कोषाध्यक्ष सुशील बिडला सहित समिति के सदस्य रामनारायण बिडला, रमेशचन्द्र बिडला, कमलेश जाजू, पुरूषोंतम ईनाणी, अशोक बिडला, श्याम सुन्दर बिडला, सत्यनारायण मून्द्रडा, रमेश बिडला, स्कूल के प्रधानाध्यापक देवकिशन शर्मा ने वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता निभाते हुए पौधों की सार संभाल बड़े होने तक की जवाबदेही ली। कार्यक्रम के अंत में सचिव सचिव राजकुमार मून्द्रडा ने सभी का आभार ज्ञापित किया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab