(भीलवाड़ा लकी शर्मा/ राजेश जीनगर )
विधानसभा चुनाव को लेकर आज कलेक्ट्रेट में नामांकन भरने का दिन रहा। जिसको लेकर आधा दर्जन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें सभी प्रत्याशियों ने मिडिया से बातचीत में मुहूर्त सबसे बड़ा कारण बताया है। कॉग्रेस से ओम नारायणीवाल ने नामांकन दाखिल करने के बाद मिडिया से बात करते हुए कहा की मैं अभी किसी तरह की प्राथमिकता के बारे में चर्चा नहीं करूंगा की भीलवाड़ा के विकास को लेकर मेरी क्या प्राथमिकता रहेगी। अभी सिर्फ मुहुर्त को लेकर नामांकन दाखिल किया गया है। जबकि कॉग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में देरशाम तक भी कोई नाम सामने नहीं आया है तो ना ही किसी नाम की घोषणा की गई। जबकी सुनने में आया था की मांडल में रामलाल जाट के नामांकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा के बाद भीलवाड़ा व शाहपुरा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है। इधर नाराणीवाल के नामांकन दाखिल करने से कयास लगाए जा रहे हैं की कॉग्रेस से नाराणीवाल को नामांकन दाखिल करने के संकेत मिले होंगे। जबकि मधुबाला महाजन ने भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह नगर परिषद की वर्तमान पार्षदा मंजू पोखरना और ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं आज दोपहर बाद अशोक कोठारी के नामांकन भरने को लेकर सोशल मीडिया पर 06 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करने की बात सामने आई, लेकिन कोठारी ने भी आज ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया। लगभग आधा दर्जन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रही की नाम वापसी तक कौन टिकेगा और कौन अपना नाम वापस लेगा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab