(रायला बंटी दरगड) रायला थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव बागा का खेड़ा, ईरास खारड़ा रायला चोराहे के मार्ग मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर नही होने से वाहन चालक व मुख्य रूप से टैक्टर चालक इतने तेज गति से वाहन दौडाते है जिसके कारण हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. इसी गांव के चौराहे से नेशनल हाईवे को जोड़ा गया है, जिससे दिन भर भारी भरकम वाहनों के साथ छोटे बड़े वाहनों का दिन-रात आवागमन होता रहता है। वाहन चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार में चलाकर आम आदमी की जिंदगी को मौत में तब्दील कर रहे है। आप को बता दे की मुख्य रूप से बागा का खेड़ा, ईरास खारड़ा गाव की तरफ से तेज रफ्तार से छोटे बडे वाहनों के साथ ही बजरी भरे ट्रैक्टर निकलते है जिसके कारण इसकी चपेट में आने से कई लोगो के घरों के चिराग बुझ गए है। लोगो का कहना है की वाहन यहां से तेजी से निकलते हैं जो हादसे की वजह बनते हैं। मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर होने से वाहनों की स्पीड में कमी आएगी जिसके कारण हादसे भी कम होंगे
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab