मोनू सुरेश छीपा भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के गुलाबपुरा में खारी का लाम्बा ग्राम मे नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिती का शुभारम्भ हुआ! नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के गठन होने पर पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, गुलाबपुरा नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, नवनियुक्त जीएसएस अध्यक्ष खुशबू कंवर, पूर्व सरपंच लांबा हनुमंत सिंह राठौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाबपुरा मधुसूदन पारीक, सीसीबी शाखा गुलाबपुरा प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह शेखावत ने फीता काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया। पंडित भगवती लाल शर्मा द्वारा नवीन कार्यालय में समिति अध्यक्षा श्रीमती खुशबू कंवर द्वारा पूजा अर्चना कराई गई । हनुमंत सिंह राठौड़ ने ग्राम सेवा सहकारी सेवा समिति के गठन के लिए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ,हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ सहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रयास करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए ग्राम पंचायत लांबा द्वारा उक्त संस्थान के लिए जल्द से जल्द पट्टा आवंटित करने की घोषणा की व बताया कि ग्राम वासियों एवं किसानों के हित के लिए यह एक ऐतिहासिक कार्य है अब किसानों को खाद बीज ऋण इत्यादि सुविधाओं के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा यह सुविधा यही शुरू हो जाएगी। प्रधान राठौड़ द्वारा ग्राम पंचायत लांबा में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार जताया व बताया की जल्द ही सहकारी समिती के भवन का निर्माण करवाया जायेगा । पालिका चेयरमैन अध्यक्ष काल्या, नगर अध्यक्ष पारीक ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी, ने ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार प्रकट किए तथा काल्या ने 29 मील से लांबा रोड पर शीघ्र ही रोड लाइट लगवाने का आश्वासन दिया। सहायक ऋण पर्यवेक्षक सीसीबी अधिकारी ओम प्रकाश वैष्णव ने सहकारी सेवा समिति के बारे में जानकारी दी। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम में आये सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया एवं बताया कि ग्राम एवं क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसका मैं ईमानदारी से निर्वहन कर रहा हूं एवं हमेशा आमजन व किसानों के हित मे सेवा कार्यों के लिए तत्पर हूं। ग्राम पंचायत द्वारा शीघ्र ही उक्त संस्था के लिए भूखंड आवंटित करने एवं पालिका अध्यक्ष काल्या द्वारा रोड लाइट के आश्वासन के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत मे समिती व्यवस्थापक देशराज जाट ने धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी ग्रामीणों से समिती से जुड़कर सरकार द्वारा जारी जन कल्याण की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु कहा! इस दौरान पूर्व सरपंच अमर सिंह जैन, केवीएसएस गुलाबपुरा अध्यक्ष रामधन चौधरी ,पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष केदार लाल बेरवा, पूर्व सरपंच कुलदीप परिहार ,डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, समाजसेवी अर्जुन सिंह राठौड़, मान सिंह राठौड़ ,शंकर सिंह राठौड़, नवगठित समिती कार्यकारिणी उपाध्यक्ष नारायण गुर्जर , सदस्य श्रवण भारती ,बक्साराम देवासी, सांवर लाल माली, सांवर लाल रेगर, सांवर लाल भील, मुकेश सेन, महेन्द्र जाट संतोष देवी, सहित जगदीश साहू ,छोटू लाल जाट, बृजराज सिंह, सांवरलाल जाट, कैलाश जाट, मनोज माली, नारायण जाट, अधिवक्ता अनिल कुमार साधु, मेवाराम गुर्जर लक्ष्मण माली ,ब्रह्मा लाल माली ,मदन भांबी, फखरुद्दीन नीलगर, शहाबुद्दीन मोहम्मद, शंकर नायक दिनेश वैष्णव, शांतिलाल मेडतवाल, गोपाल सेन ,पारस पुरी, पुष्कर मेवाड़ा, भंवरलाल पड़ौदा, गोपाल जाट, देवी लाल जाट, योगेंद्र पाल सिंह राठौड़, नौरत नायक, शिवराज माली हीरा लाल जाट आदि मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab