भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। आज शहर के संतोष कॉलोनी -विवेकानंद नगर में धूमधाम से मनाया फागोत्सव कार्यक्रम। महिला मंडल की मीडिया प्रभारी मोनिका व्यास ने बताया कि कॉलोनी के छोटू जी के नोहरे में अजूबा नर्सरी ब्लॉक संतोष कॉलोनी विवेकानंद नगर की महिला मंडल द्वारा धूमधाम से फागोत्सव का आयोजन हुआ जिसमे कॉलोनी की महिलाओ ने भजनों पर जमकर नृत्य किया । कॉलोनी की नेहा व सपना राधा बनी ओर चिंकल व अर्चना कृष्ण बनी । इस अवसर पर महिला मंडल की गीता देवी, भगवती देवी , लहरी देवी , रुकमणी देवी , चंद्र कला देवी, सुमित्रा देवी, मंजू देवी,तारा देवी, हेमलता शर्मा, सीमा चौबे, लता व्यास, प्रभा व्यास,अनीता मंडोवरा , अंतिमा वैष्णव,टीना पारासर, किरण व्यास , कविता व्यास , सुमन , सुनिता,ज्योति भंडारी , राधा शर्मा, माया ,संगीता व्यास एवं कॉलोनी की अन्य सभी महिलाये उपस्थित थी । गायक कलाकार श्रीमती रजनी व उनकी टीम द्वारा भजन गायक टीम द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी कि देखने वाले भक्त नाचने झूमने पर मजबूर हो गये और उपस्थित महिलाओ ने भजनों का आनंद लिया । अंत में प्रसाद वितरण किया गया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab