लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद ओम जी बिरला को आमंत्रित किया, राष्ट्रीय सम्मेलन की पुस्तक का विमोचन
भीलवाड़ा।(पंकज पोरवाल) दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट समिति के संयुक्त तत्वाधान में आईसीएआई भीलवाडा शाखा 10 एवं 11 जून को महाराणा प्रताप सभागार में सीए मेंबर्स की नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा हैं। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रोफेशनल डेवलपमेंट समिति के संयुक्त तत्वाधान में 10 और 11 जून को महाराणा प्रताप सभागार, भीलवाड़ा में होने वाले सदस्यों के आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद माननीय ओम बिरला का भीलवाडा शाखा की तरफ से सम्मान किया गया और आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में आने का आमंत्रण दिया गया। साथ ही सीए शाखा कोटा के अध्यक्ष रोहित पाटोदी सहित शाखा समिति सदस्यों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। इस अवसर पर दौरान सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल सदस्य सीए लोकेश माहेश्वरी सहित भीलवाडा शाखा से पूर्व अध्यक्ष सीए निर्भीक गाँधी, उपाध्यक्ष सोनेश काबरा, सिकासा चेयरमैन मुरली अटल, सीए विनोद जैन, अमन आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय अधिवेशन की पुस्तक का किया विमोचन शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा सांसद माननीय ओम बिरला द्वारा भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय अधिवेशन की पुस्तक का विमोचन किया गया और पुस्तक अवलोकन के साथ भीलवाड़ा में वर्षों बाद हो रहे इस कार्यक्रम की रूपरेखा की सराहना की।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab