भीलवाड़ा / तिलक नगर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियो ने नई दिशाएं सेवा संस्थान का अवलोकन किया।नई दिशाए सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी सोनी द्वारा तिलक नगर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियो को आमंत्रित किया और केंद्र का अवलोकन कराया और संस्थान के बारे में जानकारी दि तिलक नगर समाज के उपाध्यक्ष कमलेश दरगड़ ने बताया कि आज का युवा वर्ग बहुत बुरी तरह नशे का आदी हो रहा है जिसकी वजह से परिवार उजड़ रहे हैं। युवा नशे का आदि होकर गलत मार्ग अपनाता है। नई दिशाएं सेवा संस्थान नशा मुक्ती केंद्र इस दिशा में बहुत ही सरहानीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर समाजजन का संस्थान द्वारा स्वागत सम्मान किया गया क्षेत्रीय माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जागेटिया, मंत्री राजेन्द्र पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष जगदीश कास्ट, सत्यनारायण बसेर युवा संगठन के मंत्री मनोज सोमानी, दिनेश तोषनीवाल, सत्यनन्दन जी बाहेती, अशोक असावा, मनोज बांगड़, सुधीर अजमेरा, मुरली मनोहर काकानी और राजकुमार नुवाल उपस्तिथ थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab