भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) । भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त किया श्रेष्ठता स्थान, मूलनायक पदम प्रभु भगवान पर हुआ महामस्तकाभिषेक। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदम प्रभु महिला मंडल एवं बापूनगर समाज ने अपना महत्वपूर्ण श्रेष्ठता स्थान प्राप्त किया। प्रचार प्रसार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता में भव्यम पाटनी तृतीय, प्रश्नोत्तरी में मोना जैन तृतीय, परंपरागत माडना में माया देवी अग्रवाल तृतीय, फायर लेस कुकिंग में रेखा गोयल प्रथम, कौन बनेगा रानी त्रिशला व राज सिद्धार्थ में सीमा सेठी- श्वेता पाटनी द्वितीय, झांकी में द्वितीय स्थान प्राप्त प्राप्त किया। अग्रवाल उत्सव भवन में पालना झूलाओ व बधावा कार्यक्रम में महिला मंडल ने शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी एवं महावीर दिगंबर जैन मंदिर गोपालगंज में बधावा कार्यक्रम में टीना पाटोदी ने भक्ति गीत के साथ सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने कहा कि बापू नगर समाज में कई प्रतिभाएं विद्यमान है। जिन्होंने भीलवाड़ा में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाने का गौरव प्राप्त किया उन सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मूलनायक पदम प्रभु भगवान पर हुआ महामस्तकाभिषेक बापू नगर स्थित पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में चतुर्दशी के पावन दिवस पर बड़े बाबा मूलनायक पदम प्रभु भगवान पर महामस्तकाभिषेक हुआ। प्रातः सभी प्रतिमाओं पर श्रावकों द्वारा अभिषेक करने के उपरांत पूनमचंद सेठी ने शांतिधारा का पाठ वाचन कर राजेश पाटनी एवं चांदमल जैन ने मूलनायक पदम प्रभु भगवान पर, ऋषभ कासलीवाल ने आदिनाथ भगवान पर, महेश कुमार जैन ने मुनीसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की अन्य प्रतिमाओं पर भी श्रावकों ने शांतिधारा की गई। पूजा-अर्चना कर अर्घ समर्पण किए। सायःकाल श्रीजी की आरती एवं 48 दीपों से भक्तामर की महाआरती की गई।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab