दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर कलेक्टर चेंबर में ही बैठे धरने पर। भीलवाड़ा (धीरज कुमार)। जिले के कोटडी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका के साथ विगत 02 अगस्त को हुए दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या के मामले को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा नेता पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू द्वारा कलेक्टर के चेम्बर में कही गई किसी बात को लेकर तेश में आ गये और एसपी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए चेम्बर में ही धरने पर बैठ गयें। लगभग एक घण्टे तक धरने पर बैठे रहें। बाद में जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन देने के बाद भाजपा नेताओं ने कलेक्टर चेंबर को खाली किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को कलेक्टर के चेंबर से बाहर निकालने का प्रयास किया। जिस बात को लेकर भी काफी गहमा-गहमी हुई। भाजपा नेताओ ने प्रशासन के सामने तीन मांगे रखी। जिसमें कोटडी थाना अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक कि लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड करने,कोटडी थाने में तैनात पुलिसकर्मियो की लापरवाही रही इसलिए संपूर्ण थाने को लाइन हाजिर किया जाए एवं पीड़ित परिवार को एक करोड का मुआवजा दिया जायें। इसी बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा भाजपा नेताओं को कुछ कह देने पर भाजपा नेता भड़क गए एवं कलेक्टर के चेंबर में ही नीचे जमीन पर धरने पर बैठ गए। भाजपा नेताओं ने जिले में चल रही कोयले की अवैध भटिट्यों पर भी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक एवं हत्याकांड के प्रदेश अभियान प्रभारी अतर सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी,बगोपाल खंडेलवाल, गोपी मीणा, जबर सिंह सांखला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, अनिल जैन, राजा साध वैष्णव, मनीष पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab