भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान( धीरज कुमार शर्मा)। इस आयोजन समिति के सदस्य पार्षद ओम पाराशर (साईराम) ने बताया कि इन मैचों में 16 टीम ने भाग लिया गया जिसमे फाइनल 28 मई को हुआ जिसमे सेमीफाइनल का पहला मैच राणा सांगा सांगानेर बनाम पाराशर रॉयल के बीच मुकाबला हुवा जिसमे राणा सांगा सांगानेर ने विजय प्राप्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई । फाइनल मुकाबला सांगानेर पाराशर की टीम राणा सांगा व भीलवाड़ा की टीम पाराशर पैंथर के बीच हुवा इस मुकाबले में सांगानेर पाराशर परिवार की राणा सांगा टीम ने आसान जीत से फाइनल में जीत कर लीग पर अपना हक जमाया व विजय का परचम लहराया इसी के साथ ही कोच बजरंगी सोनू पाराशर ने कप्तान हिमांशु (कृष्णा) प्रदीप पाराशर, रवि विष्णु पाराशर, हिमांशु राजेन्द्र पाराशर, दीपक भेरूलाल पाराशर , सौरभ ओमप्रकाश पाराशर , महेश रमेश चंद पाराशर, अर्पित महावीर पाराशर, अभिषेक सुरेश पाराशर व अजय सावरमल पाराशर सभी खिलाड़ियों को जबरदस्त जीत की बहुत बहुत बधाइयां दी गई व सभी खिलाड़ियों में जीत की खुशी मनाई गई। मैदान में मौजूद समस्त पाराशर समाज के वरिष्ठ जन युवा साथियों व माताओ बहनों द्वारा सम्मान कार्यक्रम व विजय ट्रॉफी व शुभकामनाएं राणा सांगा सांगानेर टीम के खिलाड़ियों को दी गई इसी के साथ मैच का मध्य रात्रि में भव्य आतिशबाजी कर टूर्नामेंट का समापन हुआ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab