रायला लकी शर्मा की रिपोर्ट एकता एवं एकजुटता के साथ विकसित भारत के लक्ष्य में सहयोग करें युवा - यादव रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वावधान में ईरांस स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में युवा संवाद @भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शपथ दिलाई गई की 2047 तक भारत को विश्व का सबसे प्रगतिशील देश बनाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी राजस्थान के कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र मूंदड़ा ने कहा कि हम सभी को अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए जिन महापुरुषों के बलिदान पर हमें आजादी मिली है उन महापुरुषों के विचारों पर अमल करते हुए आगे बढ़ना चाहिए जिसे विकसित भारत का लक्ष्य हासिल हो सके। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी सुमित कुमार यादव ने कहा कि हम सबको एकता एकजुटता के साथ विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए एवं देश के विकास एवं प्रकृति में भागीदारी निभानी चाहिए तभी जाकर 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रीय बनने के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। वही शिक्षाविद कैलाश चंद्र सुथार ने गुलामी के हर अंश से मुक्ति की बात कहते हुए सभी को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ाने की युवाओं को प्रेरणा दी एवं कहा कि हमें जो विरासत मिली है उन विरासत पर गर्व करना चाहिए एवं उसे विरासत को सजोये रखना चाहिए। कार्यक्रम में सुवालाल चौधरी एवं शारीरिक शिक्षक गोविंद प्रसाद साहू ने भी अपने अनुभव साझा किया एवं युवाओं को निरंतर आगे बढ़ाने की देश के प्रति समर्पित भाव रखने की बात की। कार्यक्रम में सरपंच जुवारा भील,भाजपा सरेरी मंडल उपाध्यक्ष शिवलाल जाट , डेयरी सचिव नंदराम जाट , शिक्षाविद कैलाश सुथार , शारीरिक शिक्षक गोविंद प्रसाद , डेयरी व्यवस्थापक नन्दराम जाट , सुवालाल चौधरी , सांवर कुमावत , जितेन्द्र सेन , घेवर रेबारी , सुनील भाटी , संजय रेगर , यशपाल जाट , ईरांस नेहरू संस्थान अध्यक्ष सांवर जाट , सचिव महेंद्र जाट , कोषाध्यक्ष मुकेश जाट , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आसीन्द माधव जाट ,गजराज राव , सुशील कुमार , त्रिलोचन वैष्णव , सांवर धौल्या , रतन खटीक , देवकरण जाट , गणेश जाट सहित ग्रामीण , शिवराज , मोतीराम , हेमराज जाट , डालचंद , कालियास मंडल के स्वयं सहायक समूह राजीविका अनुसूया शर्मा ,सरिता शर्मा , सुशीला शर्मा , संगीता गर्ग , सरोज शर्मा सहित युवा व युवक्तिया मौजूद रहे थे ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab