भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर मे फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्सिंग की जननी के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनियन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान ने बताया कि इस समारोह में सभी नर्सिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर श्यामस्वरूप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यूनियन के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मारू ने बताया कि सभी पदाधिकारी नर्सिंग ऑफिसर ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दीप प्रचलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर परिवार की तरफ से नर्सिंग अधीक्षक महावीर प्रसाद जोशी का सेवानिवृत्ति पर समस्त कर्मचारियों ने उनका माला पहना कर एवं साफा पहनकर हार्दिक अभिनंदन किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर श्याम स्वरूप शर्मा ने इस उपलक्ष पर कहा कि सभी नर्सिंग कर्मचारी एवं चिकित्सा कर्मी को मरीज के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए सेवा भावना से कार्य करते हुए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र कुमार मौर्य, सविता मौर्य, शरद नलवाया, संध्या नलवाया, मेघा सामरिया, अविनाश मीणा, रमेश पांडे, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेश प्रसाद जीनगर, हेमलता जीनगर, महिला संगठन मंत्री मनीष जीनगर, नर्सिंग ऑफिसर कविता जीनगर, पिंकी खाटवा, प्रीतम कोठारी, मुकेश कुमार सेन, शतरूपा मीणा, आनंद कुमार वैष्णव, गिरिराज जीनगर, तारा जाट, पुष्पा खन्देला, मोना स्वर्णकार, अपूर्वा प्रजापत, प्रियंका जाटव, अंकित जीनगर, प्रियंका शर्मा, आजाद कुमार शर्मा, सुनीता जीनगर, भगवती कुमारी कुमावत, भूपेंद्र प्रजापत, शीला जीनगर, लवीश प्रदीप दाधीच, प्रेम शंकर शर्मा, गौरव पटवारी, अभिषेक शर्मा, राजेश सुवालका, सोनम शर्मा, रोहित शर्मा, गोदावरी चैधरी, शरफुन्निषा पठान, अभिषेक, नारायण लाल हरिजन, कैलाश प्रजापत, आशा देवी, बेबी देवी उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab