विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए हर देशवासी की भागीदारी बेहद जरूरी: बहेडिया ।
भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान (पंकज पोरवाल)। भीलवाड़ा शहर में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आईईसी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं योजनाओं के लाभ हेतु आयोजित कैम्प के अन्तिम दिवस को राउमावि सांगानेर एवं सामुदायिक भवन गायत्रीनगर कैम्प का सांसद सुभाष बहेडिया ने अवलोकन किया तथा लाभार्थियो से बातचीत कर उन्हें योजनाओं में मिले लाभों की जानकारी ली तथा उज्ज्वला योजना के नये लाभार्थियों को नये कनेक्शन दस्तावेज, चूल्हा एवं सिलेण्डर वितरित किये। बहेडिया ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए हर देशवासी की भागीदारी बेहद जरूरी है। यात्रा के दौरान न केवल आमजन को योजनाओं की जानकारी मिल रही बल्कि पात्र व्यक्तियों को इससे जुड़ने के लिए जागरूक भी किया गया। भीलवाडा शहर में दिनांक 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक कुल 7 दिवस में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ गई विकसित भारत संकल्प यात्रा में बड़ी संख्या में लोगो को जागरूक किया गया तथा 11693 लोगों को योजनाओं में पंजीयन करा लाभ दिलाया गया जिसमें 3085 नये उज्जवला के कनेक्शन दिये गये, 1485 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 704 व्यक्ति के आधार अपडेशन किया गया, 1573 स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए लोन आवेदन किये गये तथा 4846 व्यक्तियों की हैल्थ जांच शरीर को रोगमुक्त बनाये रखने हेतु चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए गये जांच शिविर में आकर एनसीडी स्क्रीनिंग व टीबी रोग की जांच की गई तथा निःशुल्क दवाईयों उपलब्ध करवाई गई। योजनाओं का लाभ ले चुके 679 लाभार्थियो ने कैम्प में आकर मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत मिले लाभ की जानकारी साझा की। भीलवाड़ा शहर के 14 शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुए इन शिविरों में समय समय पर संासद सुभाष बहेडिया, विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एवं नगर परिषद की पार्षदगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविरों में बढ चढ कर भाग लिया तथा शहरवासियों को विभिन्न योजनाओं मे लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शिविरो में सभी व्यवस्थायें पूर्ण हो इसके लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित भीलवाड़ा शहर नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम, जिला परियोजना अधिकारी अमृतलाल खोईवाल सहित डे कैम्प ऑफिसर पारस जैन, दिनेश मीणा, मुकेश शर्मा एवं मनीष जैन ने कैम्प की सभी गतिविधियों को समय पर सम्पादित करवाया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab