मांडलगढ़/ग्रेट राजस्थान(केसरीमल मेवाड़ा)। राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत विमल सिंह (आर.पी.एस.) अति० पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा वृताधिकारी मांडलगढ़ बाबूलाल आर.पी.एस. के सुपरविजन में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमे बीती रात्रि श शिवचरण उ०नि० थानाधिकारी माण्डलगढ़ मय जाप्ता के तिरोली चौराहा पर संध्याकालीन नाकाबंदी के दौरान होडा भीलवाडा की तरफ एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना बरंग लाल आती हुई दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति सवार हो पुलिस नाकाबंदी को देखकर मोटर साईकिल को वापस घुमाने लगे जिस पर शिवचरण उ०नि० थानाधिकारी मय हमराही जाप्ता की सहायता से मोटरसाईकिल सवार दोनो व्यक्तियों को रोका तथा मोटर साईकिल चालक से नाम पत्ता पुछा तो अपना नाम रतन लाल पिता लादु लाल जाति बंजारा उम्र 22 साल निवासी सुवाणिया पुलिस थाना बेगु जिला चितौडगढ व उसके पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पत्ता पुछा तो उसने अपना नाम तेजपाल पिता भोमराज जाति बंजारा उम्र 27 साल निवासी सुवाणिया पुलिस थाना बेगु जिला चितौडगढ़ होना बताया जिनको कहा जाने के बाबत पुछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा टालमटोल करने लगे जिस पर शंक होने पर उक्त दोनो व्यक्तियो की तलाशी ली तो तेजपाल बंजारा की जेब में एक प्लास्टिक की थैली हो देखने पर अफीम होना पाई गई जिस पर मुलजिमान से अफीम मात्रा 515 ग्राम को जप्त किया जाकर मुलजिम रतनलाल बंजारा व तेजपाल बंजारा को नियमानुसार गिरफतार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल आर जे 09 एलएस 3587 को बतौर सबूत जप्त किया जाकर पुलिस थाना मांडलगढ पर प्रकरण संख्या 61/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान श्री सिद्वार्थ प्रजापत उ०नि० थानाधिकारी थाना बड़लियास जिला भीलवाडा के जिम्मे किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणः- 1 रतन लाल पिता लादु लाल जाति बंजारा उम्र 22 साल निवासी सुवाणिया पुलिस थाना बेगु जिला चितौडगढ़ 2 तेजपाल पिता भोमराज जाति बंजारा उम्र 27 साल निवासी सुवाणिया पुलिस थाना बेगु जिला चितौडगढ
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab