भीलवाड़ा (धीरज कुमार शर्मा)। भीलवाड़ा में आज बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष म भगवान सिंह बाबा एवं प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल एवं विशिष्ट अतिथि हरिओम गोगरीया,अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल उर्फ( रमेश राणा) ने की। कार्यक्रम आज गजाधर मानसिंह का धर्मशाला में संपन्न हुआ कार्यक्रम में भगवान सिंह बाबा ने बताया की राजस्थान प्रदेश एक जुल्म अत्याचार का प्रदेश बन चुका है । कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है इसलिए राजस्थान की जनता राज बदलने के लिए तैयार है इसी क्रम में हर 5 साल में राजस्थान प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा राज करती है इन दोनों पार्टियों की नीतियां जनता के हित में नहीं रही है केंद्र की सरकार भी पहले सिलेंडर के दाम ₹1200 लगभग बढ़कर उसका विज्ञापन नहीं करती है। किंतु दर बड़ने के बाद कर ₹200 जो कम किए गए ,उसका पूरा ढिंढोरा पीटने का नाटक करती है। केंद्र और राज्य में जो सरकार है यह जनता के भावना और प्रेम में नफरत का माहौल पैदा करने की सोच वाली परियां है ।बहुजन समाज पार्टी हमेशा सबको भाईचारे से प्रेम से रहने के लिए और संविधान के अनुसार चलने वाला राज्य कायम करना चाहती है ।इसलिए बसपा आने समय आने वाले समय में बहुत बड़ी ताकत उभर कर सामने आएगी। इस कार्यक्रम में रामेश्वर लाल जाट ,जिला प्रभारी नंदलाल खटीक, एडवोकेट किशन लाल मथुरिया,bvf संयोजक गोपाल लाल बेरवा ,जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर ,रामदयाल आरटीया , गोपाल सोनी ,गोपाल गुलमंडी ,एडवोकेट किशोर सिंह गहलोत घनश्याम लोट, शंकर बैरवा ,बाबूलाल बैरवा, केसर सिंह जी लादू लाल गाडरी शहर अध्यक्ष रवि बुलाई बख्तावर खटीक रामसुख खटीक चांदमल माली गौतम साहू आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab