भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) प्रकृति के संरक्षण प्रचार-प्रसार एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित राजस्थान ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला महाजन के नेतृत्व में 1 मई 2023 से 1 जनवरी 2024 तक चलाए जाने वाले अतुल्य भारत - अतुल्य आयुष अभियान के तहत श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में रविवार को अतुल्य आयुष तुलसी वितरण कार्यक्रम किया गया जिस्मे 100 तुलसी के पौधे वितरित किये गये। इस अवसर पर श्रीमती महाजन ने अतुल्य भारत - अतुल्य आयुष अभियान से जुड़ने का संदेश दिया। महाजन ने बताया कि भीलवाड़ा की जनता इस अभियान से जुड़ने को अति उत्सुक है एवं इस अभियान के तहत भीलवाड़ा के कोने-कोने तक पहुंचकर आयुर्वेद व प्रकृति का प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि प्रकृति व आयुर्वेद का संरक्षण हो सके। इस अवसर पर रुद्र प्रताप माहेश्वरी, सुनील मुंद्रा, गायत्री देवी, शोभा माली, सोनू टेलर, चांद देवी, बाल कृष्ण, तारा चंद व अन्य कई भक्तगण उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab