भीलवाड़ा, 25 अगस्त। पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए ) के तत्वाधान में एवं एलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा,भीलवाड़ा के संयोजन में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अटल पेंशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से अटल पेंशन योजना आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जिले में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबन्धक पीएफआरडीए रूबी विनायक भावसागर, नई दिल्ली, एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अविनाश पटौदी, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रमुख बृज मोहन मीना, नाबार्ड डीडीएम सुश्री वसुंधरा, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री अभिषेक कमल, श्री सोराज मीना, एलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यक्रम संयोजक, विभिन्न बैंकों से आये शाखा प्रबन्धक एवं अधिकारीगण, बैंक मित्र एवं बैंक के सम्माननीय ग्राहकगणों द्वारा सहभागिता की गयी। कार्यक्रम के दौरान पीएफआरडीए से श्री ईश्वर दत्त निर्मल सहायक प्रबन्धक ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर योजना से संबन्धित प्रतिभागियों के प्रश्नों का यथोचित समाधान भी किया। प्रबन्धक पीएफआरडीए रूबी विनायक भावसागर ने बताया कि अटल पेंशन योजना के तहत राजस्थान का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में सराहनीय रहा है। राजस्थान में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, जिनकी आयु 18-40 के बीच की उच्च संख्या होने के कारण राजस्थान में योजनान्तर्गत अधिक से अधिक नामांकन करने का विशाल अवसर उपलब्ध है। कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख अभिषेक कमल, ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर ध्यान देते हुए, इस योजना से अधिक से अधिक मात्रा में लाभ उठाने का आह्वान किया। एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अविनाश पटौदी, ने अटल पेंशन योजना को भारत सरकार का क्रांतिकारी कदम बताते हुए सभी बैंकों से अनुरोध किया कि वह अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए जिले को पेंशन में अग्रणी बनाने के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विगत वित्त वर्ष के दौरान एपीवाई पंजीकरण में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले बैंकों एवं बैंक मित्रों को पीएफआरडीए के द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में सोराज मीना, एलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यक्रम संयोजक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab