जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी की अध्यक्षता में जागरण कार्यक्रम के लिए हूई चर्चा, विभिन्न समितियों का किया गठन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी कुलदेवी का द्वितीय जागरण जिला स्तर का भीलवाड़ा में आरकेआरसी माहेश्वरी भवन में नवरात्रि में आसोज शुक्ल तृतीया रविवार 6 अक्टूबर को आयोजन होगा। इस हेतु कुलदेवी बधर माता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी गांधीनगर की अध्यक्षता में जागरण के विषय में विस्तार से चर्चा हेतु बैठक हुई। जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी के अनुसार पूरा देश के माहेश्वरी परिवारों की कुलदेवी बधर माता आस्था का केंद्र है, 14 माहेश्वरी गोत्र जिसमें सोमानी, छापरवाल, गदिया, हिंगड़, बिल्या, मर्दा, बागड़ी, परसावत, मेनानी, मेहनानी, मक्कड़, थिरानी, दुजारी व कसेरा गोत्र की बधर माता कुलदेवी है जो चित्तौड़गढ़ जिले में ताणा गांव के पास कानड खेड़ा की ऊंची पहाड़ी पर विराजमान है। जिला मंत्री सोमानी के अनुसार जागरण कार्यक्रम में माता रानी की चैकी होगी व भजन गायकार द्वारा माता रानी के भजनों की प्रस्तुति होगी। बैठक में विस्तार से चर्चा की गई एवं विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंपा गया जिसमें भोजन निर्माण समिति के प्रभारी बालमुकुन्द सोमानी, बृजमोहन सोमानी, भोजन प्रसाद वितरण के प्रभारी महेश सोमानी (संजय कॉलोनी), गोपाल सोमानी (पुराना शहर), सत्यनारायण सोमानी (आजाद नगर), स्वागत सत्कार समिति प्रभारी बद्रीलाल सोमानी, भागचंद सोमानी, टेन्ट, माइक व पानी व्यवस्था समिति प्रभारी महेश सोमानी (मानवी टेन्ट), भैरूलाल सोमानी (शास्त्री नगर), जागरण व चैकी तथा मंच व्यवस्था समिति प्रभारी कैलाश गदिया, प्रभात सोमानी, अरुण सोमानी, भोजन कूपन वितरण समिति प्रभारी लक्ष्मी नारायण सोमानी, ओमप्रकाश सोमानी व पार्किंग व्यवस्था समिति प्रभारी अनिल सोमानी को जिम्मेदारी सौंपी गई एवं साथ ही क्षैत्रवार प्रतिनिधियों को सम्पर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोमानी की सहमति से बैठक में अब तक का आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया जिसको उपस्थित सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में संरक्षक राधा किशन सोमानी, बालमुकुंद सोमानी, बृजमोहन सोमानी, बद्रीलाल सोमानी, प्रभात सोमानी, ओमप्रकाश सोमानी, भैरूलाल सोमानी, गोपाल लाल सोमानी, सत्यनारायण सोमानी, श्रीमती जतन हिंगड, महेश सोमानी, भागचंद सोमानी, अरुण सोमानी, गोपाल सोमानी, अनिल सोमानी, कैलाश गदिया आदि उपस्थित थे। अंत में जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य रहेगा कि हमारे परिवार में किसी भी सदस्य को कोई परेशानी आती है तो मदद करने का प्रयास रहेगा। बैठक का संचालन समिति के जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab