भीख नही किताब दो अभियान: रा.मा.वि. कंजर बस्ती में एक पेड़ देश के नाम का दिलाया संकल्प
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा संचालित भीख नही किताब दो अभियान के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय कंजर बस्ती में अध्ययनरत 178 जरूरतमन्द विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि घुमंतू समाज के बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की पहल के तहत विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमन्द विद्यार्थियों के लिए ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सहयोग से 102 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, 66 विद्यार्थियों को स्कूल शूज एवं मौजे एवं 20 विद्यार्थियों को नोट बुक वितरित की गई सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ ओस्तवाल ग्रुप के प्रतिनिधि हरीश लढ़ा, विशाल अजमेरा, राघव राठी, लोकेश राव प्रधानाध्यापक मदन लाल, शारीरिक शिक्षक ब्रह्मप्रकाश ने भारत माता के जयघोष के साथ किया। इस अवसर पर पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों को एक पेड़ देश के नाम लगाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बिस्किट एवं नमकीन का अल्पाहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में उप सरपंच सुरजीत कंजर, अमृत लाल कंजर, राजकुमार कंजर, संदीप कंजर, अजय कंजर सहित कंजर सेवा समिति के कार्यकर्ता एवं सभी ग्रामवासी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से संस्थान का आभार व्यक्त किया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab