स्टॉल्स तैयार करने का सिलसिला शुरू, एक्जीबिटर्स एवं आयोजकों में जबरदस्त उत्साह
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती द्वारा आगामी 15 से 17 सितंबर को होने वाले ‘इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर’ की तैयारियां जोरो पर है। 50 हजार स्वायर फीट एरिये में आयोजित इस विशाल एक्जीबिशन में पूरा हॉल पूर्ण रूप से वातानुकूलित रहेगा। हॉल में स्टाल्स तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। एक्जीबिटर्स एवं आयोजकों में जबरदस्त उत्साह है। शहर में एक्जीबिशन के प्रति काफी उत्सुकता देखी जा रही है। विभिन्न कंपनियों की मशीनंे, प्रोडक्ट एवम साजो सामान मौके पर पहुंचने लग गये हैं। इंफ्रा कार्य देख रहे सुरेश कोगटा ने बताया कि विभिन्न साइज की स्टाल का निर्माण पूरी तरह से व्यवस्थित और निर्धारित मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। फेयर कैंपस में पूर्णत वातानुकूलित कांफ्रेंस हॉल का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमे जिसमें उद्घाटन सत्र, समापन सत्र एवं विभिन्न विषयों पर सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। इंफ्रा की टीम में शंभू प्रसाद काबरा, पुनीत सोनी, कमलेश जैन, लक्ष्मी लाल तिवाडी शामिल है। कॉन्फ्रेंस हॉल के पास ही कैफेटेरिया का निर्माण किया जा रहा है जो भी पूर्णतया वातानुकूलित रहेगा। भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष पल्लवी लढ़ा ने बताया कि फेयर की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए एक डायरेक्टरी बनाई जा रही है जिसमे विभिन्न सरकारी योजनाएं, एक्जिबिटर एवम उनके उत्पाद का संपूर्ण विवरण लघु उद्योग भारती के संदर्भ में जानकारी के अतरिक्त उद्योग एवं व्यवसाय में सहायक अनेक विषय होंगे। जगदीश अग्रवाल और अजय जैन ने बताया कि स्थानीय उद्यमियों से संपर्क कर फेयर में आमंत्रित किया जा रहा है। पुरुषोत्तम अग्रवाल बाहर से आने वाले आगंतुक मेहमान की व्यवस्था देख रहें है। फेयर के प्रचार-प्रसार का कार्य अजय अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। मशीनरी स्टॉल बुकिंग का कार्य देख रहे राजीव शर्मा एवं रामरतन जागेटिया ने बताया कि मशीनरी सप्लायर्स में फेयर को लेकर भरपूर उत्साह है। मशीनरी के सभी स्टॉल काफी पहले बुक हो चुके हैं। फेयर कन्विनर गिरीश अग्रवाल ने कहा कि यह फेयर में टेक्सटाइल इनोवेशन एवं फ्यूचर का एक उदाहरण सेट करेगा, ऐसा हमारा प्रयास है। इस फेयर को सफल बनाने हेतु स्पांेन्सर के रूप में भिलोसा इण्डस्ट्रीज एवं आरसीएम ने काफी सहयोग किया है। इसके अलावा गारमेण्ट निर्माता एवं फैब्रिक निर्माता भी इस एक्जीबिशन में भाग ले रहे है। सभी तैयारियों को देखते हुए लग रहा है कि आगामी एक्जीबिशन के तीन दिनों तक भीलवाड़ा में एक महोत्सव को माहौल रहेगा, ऐसी आशा है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab