विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अधिकतम सेल के लिए टॉप 3 स्टॉल्स को किया सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जीतो लेडीज विंग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ट्रेड फेयर उड़ान बड़े उमंग वह उत्साह के साथ अग्रवाल उत्सव भवन में संपन्न हुआ। दोनों दिन सभी स्टॉल्स पर अच्छी रौनक रही। चेयर पर्सन नीतू ओसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन सांय काल मनोरंजन कार्यक्रम में ग्रुप डांस एवं स्टैंड अप कॉमेडी की प्रस्तुतियां दी गई। डांस में कुल 7 ग्रुप ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें विजेता प्रथम वी मैत्री ग्रुप, द्वितीय कनक की गोपियों तथा तीसरे स्थान पर सोन चिरैया रूप विजेता रहे निर्णायक की भूमिका जानी-मानी कथक डांस शिक्षक रमा पचीसिया तथा विभ्योर के डायरेक्टर रोहित जैन ने निभाई। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजक टीम द्वारा निर्णायक को भी सम्मानित किया गया। स्टैंड अप कॉमेडी की प्रस्तुति सिद्धार्थ मारू, कविता पारख एवं ललित जैन द्वारा दी गई। मुख्य सचिव सपना तातेड ने बताया कि समापन से पूर्व सभी 65 स्टॉल से प्रतिभागियों का फीडबैक लिया गया। सभी ने आयोजन की अत्यंत सराहना की। संबंधों का उत्साह मनाया आयोजन के द्वितिय दिन सांयकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधों का उत्साह मनाया गया। इस कार्यक्रम में परिवार के कोई भी दो सदस्य पति - पत्नी, पिता - पुत्र, माता- पुत्र, सास - बहू, देवरानी - जेठानी, अथवा कोई भी कपल बनाकर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तीन राउंड रखे गए। प्रथम राउंड में परिवार रिश्तो के महत्व पर विचार रखना, दूसरे राउंड में प्रेजेंटेशन तथा तीसरे राउंड में प्रश्न उत्तर आदि हुआ। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। ये रहे उपस्थित इस अवसर पर मुख्य सचिव जीतो निशांत जैन, यूथ विंग चेयरमैन प्रतीक शाह, प्रतीक बुलिया सहित लेडिस विंग कमेटी के कन्वीनर गौरी बाबेल को कन्वीनर रजनी सिंघवी, किरण जैन, कविता नाहर, नीतू चोरडिया, आकांक्षा मोदी, अमिता बाबेल, मनीष मेहता, उषा काला आदि उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab