रायला से लकी शर्मा की रिपोर्ट रायला थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर बदमाश लिफ्ट देकर महिलाओं के आभूषण ठगने वाले गिरोह ने एक और महिला को शिकार बनाया है। गिरोह ने भीलवाड़ा से आई दो बहनों का इंतजार कर रही चोराहे पर खड़ी महिला को लिफ्ट देकर कार में साथ बिठाकर महिला के सोने के आभूषण हड़प लिए। महिला की शिकायत पर रायला पुलिस ने धोखाधड़ी चोरी का मुकदमा भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायला थाने में दी गई शिकायत में कुंडिया निवासी रानी पत्नि मंगल सिंह रावणा राजपूत ने कहा है कि वह मंगलवार दोपहर 12.30 बजे सरेरी चोराहे से अपने घर कुंडिया जाने के लिए भीलवाड़ा से बस में आ रही दो बहनों का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक मारुति कार मेरे पास आकर रुकी। कार सवार ने पूछा यह रास्ता किस तरफ जाएगा इतने में बताया कि यह रास्ता कुंडिया की तरफ जाएगा। बदमाशों ने बातों के जाल में फंसा कर बोला कि आपको किस तरफ जाना है इतने में कुंडिया जाने की बात कही और कार सवार ने मेरी दो बहने चांदी देवी और दुर्गा देवी को भी बस से उतरने के बाद कार में बिठाकर कुंडिया रास्ते की तरफ ले गया बदमाशों ने महिलाओं से कार में बैठे बैठे बातचीत का दौरा जारी रखते हुए कहा कि आपके पास किसी प्रकार का कोई हथियार तो नहीं है क्योंकि आजकल समय सही नहीं है और मेरी यह गाड़ी सरकारी विभाग में लगी हुई है। कार चालक बदमाश ने महिला को कहा कि आपने यह जो आभूषण पहन रखे उसे भी आप खोलकर एक लिफाफे में रखकर मेरे सिग्नेचर कर देता हुआ जिससे आप को आगे किसी प्रकार की कोई परेशानी नही आएगी क्योंकि अगर किसी प्रकार कोई घटना हो जाती है तो हमारे सीनियर अधिकारी अनजान महिला को गाड़ी में बैठाने से मना करते हैं।इतने में नज़रें चुराकर बदमाशों ने लिफाफे को बदलकर महिला को दे दिया जब महिला अपने गांव कुंडिया उतरी तब लिफाफा खोलकर देखा तो इसमें लोहे की पत्तियां निकली। रायला थाना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा का कहना है कि महिला के साथ हुई धोखाधड़ी की सूचना जब मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में नाकाबंदी लगवा दी और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab