भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा पालघर अधीक्षक गौरव सारस्वत की उपस्थिति में क्वींस ने पालघर का निरीक्षण किया। सचिव किरण बाफना ने बताया कि पालड़ी पालघर में रह रहे बच्चों को कार्यकारिणी अध्यक्ष मैना सिसोदिया, कार्यकारिणी सदस्य आकांक्षा मोदी, कल्पेश मोदी के सहयोग से स्टेशनरी वितरित की गई। मार्गदर्शिका नीरा मेहता, उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया द्वारा बच्चों को योग के बारे में जानकारी देते हुए नियमित रूप से योगा करने का संकल्प कराया। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की पालघर अधीक्षक गौरव सारस्वत एवं पूर्व सदस्य एडवोकेट सुनीता सांखला, अनुराधा तोलंबिया एवं सभी स्टाफ ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की बधाई देते हुए क्वींस द्वारा किए जा रहे नियमित रूप समाजसेवी नेक कार्य से कार्य की सराहना की। कोषाध्यक्ष अंजू भंडारी, कार्यकारिणी सदस्य दीपिका पाटनी, अनीता सिसोदिया,संगीता सोनी, पूजा जैन, साधना भंडारी, हेमा भंडारी आदि क्वींस सदस्याओ ने पालघर में रह रहे बच्चों शिक्षा का महत्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab