बनेड़ा_मूलचन्द पेसवानी
लक्ष्मी भवन बनेड़ा में तहसील स्तरीय वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र सिंह कानावत ने बताया की शौर्य यात्रा के रूप में जुलूस विभिन्न झांकियों के साथ बनेड़ा कस्बे से निकली । उपस्थित ग्रामीणों ने शौर्य यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया लक्ष्मी भवन में सभा राजर्षि समता राम जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुई। अतिथियों के रूप में समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा, जय राजपुताना संघ संस्थापक भंवर सिंह रेटा, शिक्षाविद् सुरेंद्र सिंह राव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राजपुत समाज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा -प्रदिप सिंह सिगोली, श्री राजपूत करणी सेना - विश्वबंधु सिंह राठौड़ , महाराणा कुम्भा ट्रस्ट _ मणिराज सिंह लुहारिया,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना -धनराज सिंह अमरिया, क्षत्रिय युवक संघ- ब्रजराज सिंह खारडा , प्रताप युवा शक्ति - रणजीत सिंह झालरा , राजपूत समाज प्रतिनिधि के रुप में प्रधान बनेडा- मुन्ना कंवर , प्रधान हुरडा- कृष्णा सिंह , प्रधान कोटड़ी - करणसिंह बेलवा केवीएसएस अध्यक्ष प्रद्दुम्न सिंह थे। राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया पूर्व प्रधान गजराज सिंह हाथीपुरा ,प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शौर्य सभा में उपस्थित राजपूत समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के मंच संचालन जोगेन्दर सिंह राणावत,व रजनी कंवर चुण्डावत ने किया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab