आदिवासी व दलित समाज के लूटते स्वाभिमान को बचाने में राजस्थान की कांग्रेसी सरकार फेल ।
भीलवाड़ा । भाजपा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने आज भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में आदिवासी व दलित समाज के लुटते स्वाभिमान को बचाने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पिछले 4 साल 7 महीने में कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान दलितों पर अपराध तीन गुना बड़े हैं दलितों के साथ अत्याचार नाबालिग व महिला दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान राज्य में देश में प्रथम स्थान पर हो गया है आदिवासियों पर अत्याचार दोगुना बढे हैं आदिवासियों पर अत्याचार मैं राजस्थान शीर्ष तीन राज्यों में है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि राजस्थान में पुलिस थानों में पीड़ित पक्षों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती है यदि एफ आई आर दर्ज कर भी ली जाती है तो उस पर न्याय संगत अनुसंधान नहीं किया जाता है जिससे पीड़ित पक्षों को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है हर पल दलित व आदिवासी समाज का स्वाभिमान तार-तार हो रहा है ज्ञापन देने में एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरण डीडवानिया, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेन्द्र मीणा, जिला महामन्त्री बाबूलाल टाक, कैलाश जीनगर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन, प्रताप मण्डल अध्यक्ष घनस्याम सिंगीवाल ,जगदीश डीडवानिया ,गोपाल तेली,ऋतु शेखर, मनोज बुलिवाल, नागेन्द्र शिंह रमेश मीणा ,आशीष मीणा, योगेश त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, हीरालाल बोहरा,शिव प्रकाश चंन्नाल घनश्याम बेरवा ,अजीत केसावत, रतन कुछबदा, विनोदखोईवाल पवन बेरवा शैतान सिंह बारेठ नटवर सोलंकी, नगजीराम रेगर , हेमंत पायक गिरिराज मेघवाल चंद्र प्रकाश मोची आसाराम बावरी पारस जीनगर दीपक मीणा ,रवि डीडवानिया ,नारायण बेरवा सहित सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab