महावीर इंटरनेशनल कनक ने पौधारोपण कर किया शिक्षकों का सम्मान।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल कनक ने शुक्रवार को तिलक नगर स्थित डॉल्फिन स्कूल में शिक्षकों का सम्मान कर पौधे लगाए। सचिव सुमन दुगड़ ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्कूल में विशेष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महावीर वंदना की स्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमे अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने सभी का स्वागत किया। अपेक्स की सह निदेशक एकता ओस्तवाल ने कहा कि गुरु हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। गुरु के मार्गदर्शन के फलस्वरूप ही मनुष्य उच्च पद प्राप्त करता है। उपाध्यक्ष नीतू सुतरिया ने भी अपने विचार प्रकट किए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूजा कपूर सहित सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी शिल्पा चौधरी ने बताया कि संस्था के मुख्य प्रोजेक्ट प्रयावरण सुरक्षा के तहत पौधारोपण भी किया गया जिसमे स्कूल एवं आस पास के क्षेत्र में कई पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अंजली हिम्मतरामका सहमंत्री रजनी सिंघवी, रीना नुवाल, स्वीटी नैनावटी, चांदनी रांका, दिव्या बोरदिया, नीलम कोठारी टीना सोनी, जिम्मी जैन, सोनिका मेहता सहित संस्था की कई सदस्याएं उपस्थित थी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab