बजट हर वर्ग की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने वाला: राजस्व मंत्री
भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को ज्ञानगढ़ में मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021–22 के तहत राशि रु 550 लाख की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मांडल में करेडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा एवं मोहल्ले वाइज जनसुनवाई भी की। उन्होंने विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से पंचायत समिति करेड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के 40 दिव्यांगजनों को स्कूटी भी वितरण की।
इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया यह बजट उनकी दूरगामी सोच को दर्शाता है। यह बजट किसानों, पशुपालकों, महिलाओं, कर्मचारियों, उद्यमियों, मजदूरों, दिव्यांग और वंचितों वर्गो, युवाओं सहित हर वर्ग की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने वाला साबित होगा।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से क्षेत्र वासियों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एक छत के नीचे लगभग सारी सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होगा, जिसमें चिकित्सक, कंपाउंडर और नर्सिंग कर्मियों की नियुक्तियां की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से पैसे के अभाव में किसी को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख करने की घोषणा की। साथ ही दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख करने तथा प्रदेश के सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नि:शुल्क लाभ की की घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि राज्य बजट 2023-24 में सभी प्रदेशवासियों की जरुरतों को पूरा करने और प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। सभी घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक प्रावधान भी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने बजट घोषणाओं में किसानों को हर माह 2000 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली मिलेगी।
बजट से किसान कल्याण के प्रति अपनी कटिबद्धता को मूर्त रूप प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट राजस्थान में एक नई कृषि क्रांति को जन्म देने वाला साबित होगा। किसान के साथ ही पशुपालक के जीवन स्तर में सुधार एवं उसकी आय बढ़ाने वाला है।
इस दौरान उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी त्रिलोकाराम, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab