भीलवाड़ा। ( लक्की शर्मा) भीलवाड़ा जिले मांडल थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज पर पिकअप से कुचलकर युवती की मौत हो गई, जबकि उसका काका बाल - बाल बचा । हादसे की खबर सुनकर परिजनों सहित कई लोग मांडल अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंच गये और मुआवजे की मांग करते हुये अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर जाम लगाते हुये प्रदर्शन किया । इसे देखते हुये मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया गया है । जानकारी के अनुसार बताया गया की मांडल निवासी वसीम मोहम्मद , अपनी भतीजी 18 वर्षीय मुश्कान पुत्री जाहिद हुसैन के साथ बाइक पर भीलवाड़ा से मांडल की ओर आ रहा था । मांडल में ओवरब्रिज पर सल्जर फैक्ट्री से निकल कर भीलवाड़ा जा रही पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया । इसके चलते मुश्कान उछल कर बाइक से रोड़ पर जा गिरी और पिकअप के टायर तले कुचल गई । हादसे में मुश्कान की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि उसका काका वसीम बाल - बाल बचा । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मांडल अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया । उधर , हादसे की खबर सुनकर परिजनों सहित बड़ी संख्या मे समाज के लोग मोर्चरी पहुंच गये , जो सल्जर प्रबंधन को बुल व मुआवजे की मांग करने लगे । बाद में ये लोग अस्पताल के बाहर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और टायर जला कर सड़क पर बैठ गये । इसके चलते आसींद , बदनौर , ब्यावर व करेड़ा मार्ग बाधित हो गया । प्रदर्शन को देखते हुये मांडल पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलवाया गया है ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab