लकी शर्मा के साथ बंटी दरगड की रिपोर्ट
खबर रायला से है जहां नेशनल हाईवे अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 लांबिया कला के पास भेरुजी के स्थान पर पशु मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। लांबिया कला के भेरूजी मंदिर के पुजारी भेरू सिंह ने बताया कि लाम्बिया भेरूजी के मेले की शुरुआत 1962 में हुई थी। आप को बता दे कि यह पशु मेले का आयोजन पिछले 3 साल से नही हुआ इसका मुख्य कारण यह था कि 2 साल कोरोना के कारण और 1 साल लंपी वायरस की वजह से पशु मेले का आयोजन नही किया गया। मेले का उदघाटन बुधवार को किया गया।जिसमे कई कार्यकर्ता व बाहर से आए अतिथियों ने शिरकत की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत मेवाड़ा थे इनके साथ अध्यक्षता बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राठौड़ ने की इस मौके पर इमरान खान कायमखानी राजमल खींची जयराज सिंह राठौड़ अशोक चेचाणी, शंकर जाट राजेश जाट मौजूद रहे। सरपंच विष्णु देवी पत्नी परमेश्वर पारीक ने बताया कि मेला 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगा जिसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिता घोड़ा रेस साइकिल रेस साथ ही कई तरह की स्टाल भी लगाई जाएगी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab