भीलवाड़ा। जयपुर में लाल डायरी को लेकर राजनीति में लगी आंच आज भीलवाड़ा भी पहुंच गई है। यहां भाजपा नेताओं ने भीलवाड़ा कांग्रेस कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर इस लाल डायरी को लेकर यह लिख दिया कि लाल डायरी कहां मिलेगी, नाथी तेरे बाड़े में। जानकारी के अनुसार भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में आज कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां प्रवेश द्वार के पास दीवार पर लाल अक्षरों में लिख दिया कि - लाल डायरी कहां मिलेगी, नाथी तेरे बाड़े में । युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय पर यह शब्द उकेरने के बाद बातचीत करते हुए कहा कि इस लाल डायरी में कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार के 500 करोड़ के मामले थे जो उजागर होने थे। उन्होंने कहा कि आज हमने कांग्रेस कार्यालय पर यह लिखा है और जरूरत पड़ी तो हर कांग्रेस नेता के घर के बाहर भी ऐसा ही कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक पूर्व मंत्री द्वारा लाल डायरी को लेकर कहा गया कि इसमें कांग्रेस नेताओं का काला चिट्ठा है। इसे लेकर उनसे वहां छीना झपटी की गई। इसके विरोध में ही आज हमने यह कदम उठाया है। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह भी दी कि वे मांग करे कि इस लाल डायरी में क्या था ? उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पेपर लीक के मामले में यह मुद्दा उठा तब भी हमने लिखा कि पेपर कहां मिलेगा, नाथी तेरे बाड़े में। पेपर लीक और लाल डायरी के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होना और इसे दबाने का जवाब राजस्थान की जनता देगी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab