भीलवाड़ा, ग्रेट राजस्थान (धीरज कुमार शर्मा)। भीलवाड़ा में आज रविवार को रोटरी क्लब भीलवाड़ा एवं कृष्णा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हुए निःशुल्क चिकित्सीय जांच एवं परामर्श शिविर ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ । कृष्णा हॉस्पिटल के डॉ कैलाश काबरा की नेतृत्व में शिविर में आये लगभग 105 OPD हुई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए मरीजों ने इसका लाभ लिया। वही डॉ काबरा ने आज के दिन सोनोग्राफी एवं ECG भी निःशुल्क कर दिया गया जिसके अंतर्गत 10 से अधिक सोनोग्राफी एवं 6 से अधिक ECG निःशुल्क किये गए। सभी डॉक्टर्स एवं कोऑर्डिनेटर्स का आभार प्रकट करते हुए उन्हें रोटरी क्लब, भीलवाड़ा की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आयोजन के दौरान क्लब अध्यक्ष रमेश अग्रवाल , सचिव रवि माहेश्वरी, कार्यक्रम संयोजक पंकज लोहिया, अजय जैन, अर्पित नाहर ,सोनल नाहर, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सिद्धि, मनीष मूंदरा, आनंद बाहेती, पंकज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, योगेश बियाणी, सुभाष सेठी सहित अनेक मेंबर्स उपस्तिथ रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab