राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरिया सवाईपुर में 135 बच्चों को अध्ययन सामग्री के साथ ही 35 नई दरीया, 6 कुर्सियां की वितरित ।
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल ) श्रीराम मंडल सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरिया सवाईपुर में समाजसेवी कैलाश तापड़िया एवं संस्था अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता के सानिध्य में सभी 135 बच्चों के लिए पेन, पेंसिल, रबड़, ज्योमेट्री बॉक्स, किताबें, कोपिया व बच्चों को बैठने के लिए 35 नई दरीया, 6 कुर्सियां और जूते वितरित किए गए। इस दौरान स्कूल की ओर से संस्था के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया और बच्चों द्वारा सम्मान में राष्ट्र गीत गाए गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता ने स्कूली बच्चों से कहा भविष्य में वे स्वयं सक्षम बनकर अन्य लोगों की सहायता करना, जिससे समाज समृद्ध बने। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अमर सिंह पुरावत, पूर्व प्रधान बाबूलाल सुवालका, वार्ड पंच सुरेश सुवालका, रमेश असावा, राम लाल बेरवा, प्रधानाध्यापक किशन सिंह राठौड़, संस्था के महासचिव लालचंद पमनानी, महिला मंडल अध्यक्ष ममता शर्मा, नारायण सिखवाल, राजेश कुदाल, दिलीप सोनी, सुखदेव पारीक, राम प्रसाद सेन, उमा शर्मा, मुकुल जोशी, अनूप शर्मा, किशोर पारदशानी सहित मंडल के सदस्यों की सेवा सराहनीय रही।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab