शाहपुरा@(किशन वैष्णव)ऑल इंडिया पारीक महासभा युथ विंग राजस्थान की जिला शाखा भीलवाड़ा की प्रथम बैठक ऋषि पराशर भगवान को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ की गई।बैठक प्रदेश समन्वयक जय जोशी एवं प्रदेश सचिव यश पारीक आकोला चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष घनश्याम पारीक रूद की उपस्थिति में पारीक भवन भीलवाड़ा में सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता दीपक पारीक शाहपुरा को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया बैठक में जिला कार्यकारिणी विस्तार के तहत प्रत्येक ब्लॉक में अध्यक्ष नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही छोटीसादड़ी में आयोजित पारीक समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होने की रूपरेखा बनाई गई।जय शंकर जोशी व यश पारीक ने समाज हित व युवाओ के प्रोत्साहन के लिए अपने विचार रखे एवम और भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई! इस अवसर पर महामंत्री योगेश पारीक कान्याखेडी,राजेश पारीक,विवेक पारीक, अमित पारीक, अविनाश जोशी, आदित्य पारीक, देवेन्द्र पारीक, महेश पारीक, आशुतोष पारीक एवं बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें संचालन संजय पारीक नांदशा ने किया युवा वर्ग में चिकित्सा व आर्थिक संचालन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab