भीलवाड़ा,(पंकज आडवाणी)। अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट की ओर से गुरुद्वारा गुरुनानक ग्रंथ सभा के अध्यक्ष इंद्रपाल सोनी को हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के संत मायाराम और श्री गोविंद धाम के संत किशन दास द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिंधु नगर गुरुद्वारे में विराजित करने हेतु एक पत्रक सौंपा गया, पिछले कुछ समय से सिख समाज, निहंगों एवं अन्य सिख पंथियों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों, सिंधियों एवं सनातनियों की पूजा विधियों में दखलंदाजियों के बाबत जो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है, उसके मध्यनजर अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट द्वारा ये फैसला लिया गया है कि, दिनांक 25 जनवरी बुधवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नगर परिक्रमा कर सिंधु संत समाज एवं सर्व सिंधी समाज द्वारा सिंधु नगर स्थित गुरुद्वारे में विराजित किया जाएगा। आज मंगलवार को पत्रक देने के लिए संत अर्जुनदास, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी मिहिर, पीतांबर आसनानी, वीरूमल पुरसानी, हीरालाल गुरनानी, मनीष सबदानी, लक्षमदास सबनानी, रमेश खोतानी, पुरषोत्तम आडवाणी आदि मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab