रायला से मुकेश चौधरी की रिपोर्ट रायला थाना क्षेत्र के और आसीन्द हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वालो का खेडा ग्राम पंचायत के परडोदास ग्राम में उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्कुल में क्रमोन्नत कराने हेतु ग्रामीणों ने तालाबंदी की है । जो दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है , वही शुक्रवार को तालाबंदी के बाद हुरड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर व हुरड़ा नायब तहसीलदार प्रेम सिंह ने पहुँचकर जानकारी ली और कहा गया ग्रामीणों की मांग के रूप में सूचना जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया जायेगा । वही ग्रामीण रात को भी धरने पर बैठ रहे थे ओर ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का ताला तभी खोलेंगे जब तक मांगे पूरी नही होगी तब धरना जारी रहेगा । पंचायत गढवालो का खेड़ा सरपंच हेमराज जाट , सहकारी समिति अध्यक्ष सांवरलाल जाट , उपसरपंच हरफूल प्रजापत के साथ ग्रामवासी ओर विद्यार्थी तालाबंदी करके बैठ है । वही रायला पुलिस भी मौके पर पहुची है । वही ग्रामीण रात को भी धरने पर बैठ हुए और अपनी मांगे पूरी करने की मांग कर रहे है । ग्राम के धरना स्थल पर एसएमसी अध्यक्ष शिवराज जाट , सहकारी समिति अध्यक्ष सांवरलाल जाट , रामलाल जाट , सुखदेव जाट , शिवराज गुर्जर , हेमराज प्रजापत , हरफूल , शिवराज मेघवंशी , ज्ञानचंद जाट , किशन सिंह , कान्हा जाखड़ , महावीर मेघवंशी सहित ग्राम वासी रात को भी धरने स्थल पर ही बैठ है । छात्र छात्राओ ने बताया कि बाहर जाने के कारण ही छात्र छात्राओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है , ज्यादातर बच्चियों को माता पिता दूर जाने के कारण पढ़ाई छुड़वा देते है । इस मुद्दे को लेकर पहले भी शिक्षा विभाग एवं प्रशासन सरपंच को इससे पहले कई बार स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है । गांव वालों ने जानकारी देते हो बताया कि स्कूल को ताला लगाया है ताला स्कूल का तब तक नहीं खोलेंगे जब तक मांगे पूरी नहीं होती है , दिन हो चाहे रात धरना जारी रहेगा क्रमोन्नत नही होगी तब तक ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab