अवैध शराब पर शाहपुरा जिले के विभिन्न थाने की कार्यवाही,12 गिरफ्तार,112 लीटर शराब जप्त।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला शाहपुरा को निर्देशित किया गया ।इसी क्रम मे जिला शाहपुरा के विभिन्न थानों द्वारा ऑपरेशन मदिराधर मे धड़ाधड़ कार्यवाही की गई।जिला शाहपुरा पुलिस के समस्त थानो की ऑपरेशन मदिराधर के तहत कार्यवाही में पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 8.64 लीटर देशी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।वही पुलिस थाना पण्डेर द्वारा अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही कर दो आरोपीगणों के कब्जे से अलग अलग 5-5 लीटर देशी शराब बरामद की गयी,दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया।पुलिस थाना फुलियाकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 17.28 लीटर देशी शराब बरामद की गयी,आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस थाना शक्करगढ द्वारा अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 10 लीटर देशी शराब बरामद की गयी,आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया,पुलिस थाना हनुमान नगर द्वारा अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 8.64 लीटर देशी शराब बरामद की गयी,आरोपी को गिरफ्तार कर किया।पुलिस थाना कोटडी द्वारा अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 16.56 लीटर देशी शराब बरामद की गयी,आरोपी के कब्जे से 6 लीटर देशी शराब बरामद की गयी,बनेडा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 17.28 लीटर देशी शराब बरामद की,पुलिस थाना रायला द्वारा आरोपी के कब्जे से 10.8 लीटर देशी शराब बरामद की गयी, lपुलिस थाना पारोली द्वारा अवैध देशी शराब जप्ती की कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 7.5 लीटर देशी शराब बरामद की गयी,शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद के निर्देश पर समस्त थानाधिकारी द्वारा ऑपरेशन मदिराधर के तहत अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने पर कुल 12 आरोपीगणों गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कुल 12 प्रकरण दर्ज किया गया वही कुल 112.70 लीटर शराब की जप्त की गयी तथा उक्त शराब की अनुमानित कीमत 30,993 रूपये की है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab