* गांधीनगर मोक्ष धाम को मिले सीसी टीवी कैमरे ,
वृक्ष लगाए ऑक्सीजन बढ़ाएं -महामंडलेश्वर हंसराम*
भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान,(धीरज कुमार शर्मा)।भीलवाड़ा के गाँधी नगर मोक्ष धाम विकास समिति द्वारा आयोजित गांधीनगर मोक्ष धाम में अपराहन 12:15 महामंडलेश्वर हंसा राम जी के सानिध्य में सीसी कैमरा का उद्घाटन किया गया। साथ ही एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया गांधीनगर मोक्ष धाम में हरि शेवा धर्मशाला के सेवा पथ कार्य मे सीसी कैमरे लगाए गए एवं उद्घाटन किया गया। महाराज ने बताया कि, शीघ्र ही यूट्यूब चैनल के माध्यम से विश्व में किसी भी जगह हो अपने परिजन का अंतिम संस्कार लाइव देखा जा सकेगा। आज पौधारोपण कार्यक्रम में अशोक, आम, जामुन, अमरूद, बरगद, पीपल, के पौधे लगाए गए। साथ ही मोक्ष धाम समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई कि वे इनका रक्षण करेंगे। यू एस व्यास ने बताया कि, कार्यक्रम में उपसभापति नगर परिषद रामलाल योगी, रामलाल राकां, मानसिंह संचेती ,लक्ष्मी नारायण चांडक, भगवती लाल गुर्जर, अमरेश काबरा, भवानी शंकर शर्मा, प्रकाश सुराणा, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab