भीलवाड़ा। शहर के संजय कॉलोनी स्थित सर्वोदय शिक्षण संस्थान में राजस्थान ट्रस्ट की अध्यक्ष समाजसेविका श्रीमती मधुबाला महाजन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ के साथ पक्षियो के दाना-पानी के लिए परिंडे बांधे गए। इस दौरान महाजन द्वारा छात्र-छात्राओं को पक्षी मित्र प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। महाजन ने पक्षी मित्र अभियान से जुड़ने का संदेश दिया व बताया कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों को दाना पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है इसलिए हमें हमारा दायित्व समझकर पक्षियों के लिए परिंडे बांधने चाहिए ताकी पक्षियों को दाना-पानी आसानी से उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में प्राचार्य, सोदामिनी विजयवर्गीय, रश्मि माहेश्वरी, उषा अग्रवाल व अन्य कई छात्र-छात्राओं व स्टाफ उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab