रायला से लकी शर्मा
आज के इस डिजिटल दौर में हर व्यक्ति बाजार में पेटीएम या किसी ना किसी डिजिटल एप के जरीए रुपए का लेनदेन कर रहा है. यहां तक की चाय की दुकान पर भी अब डिजिटल एप का इस्तेमाल होने लग गया है. पर अगर आप भी इन एप का इस्तेमाल करते हैं या फिर इनके जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं, तो ये खबर आपको सावधान कर देने वाली है. आपको बता दे की रायला गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान मालिक अंकित छिपा के पास सोमवार को 80992 41553 के जरिये कॉल आया और व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल पर भी पुलिस वर्दी का फोटो लगा हुआ था। अपने आप को पुलिस का अफसर बात कर दो पंखे देने की बात कहकर 7000 रु का फोनपे फर्जी स्क्रीनशॉट भी दुकान मालिक को भेजता है। ओर बोलता है कि कोई लड़का आएगा उसे आप 2 पंखे देदेना इतना ही नहीं कुछ देर बाद दुकान मालिक को वापस फोन कर यह भी बताता है कि आप को 3000 रु भेजने के बजाय 7000 रु भेज दिए है। आप मुझे 4000 रु वापस भेज दो। इस पर दुकान मालिक को शक हुआ तो अपने बैंक की एप्लिकेशन खोलकर देखा तो किसी प्रकार का कोई भी पैसा प्राप्त नही होया हुआ था। यह देख दुकान मालिक सकते में आ गया और आस पास में लोगो को आप बीती बताने लगा। सावधानी रखने के कारण दुकानदार फ्रोड का शिकार होने से बच गया। साथ ही दुकानदार ने सभी से आग्रह किया कि त्योहारी सीजन को देखते इस तरह होने वाले फोड़ से बचने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को भी बैंक की एप्लिकेशन में जाकर देखे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab