हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा की कार्यकारणी एव कार्यसमिति सदस्यों की मिटिंग सम्पन्न
महेश नवमी धूमधाम से बनाने हेतु कार्यक्रम की कमेटीया बनाई, दिवंगत समाज बंधुओं को अर्पित की श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले की हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा की कार्यकारणी एव कार्यसमिति सदस्यों की मिटिंग हुरडा माहेश्वरी समाज सेवा समिति के आतिथ्य में महेश भवन हुरडा में नगर पालिका गुलाबपुरा के चेयरमैन सुमित काल्या के मुख्य आतिथ्य में एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थ मंत्री राजकुमार काल्या, जिला संयुक्त मंत्री दिनेश तोषनीवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी मण्डल सदस्य संजय राठी, तहसील अध्यक्ष शिव प्रकाश लढ़ा, तहसील मंत्री बालमुकुंद मोदी, निवर्तमान तहसील अध्यक्ष मुकेश खाल्या की गरिमामय उपस्थित में रखी गयी। अतिथियों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तहसील अध्यक्ष शिव प्रकाश लढा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या द्वारा समाज के युवक युवतियो को सिविल सर्विसेज में जाने हेतु प्रेरित किया गया। महासभा के अर्थ मंत्री राजकुमार काल्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिन भी समाज बंधुओ का अपना स्वयं का मकान नहीं है उन्हें चिन्हित कर महासभा द्वारा या स्थानीय प्रयासों से छत मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जाए। साथ ही समाज में प्री-वेडिंग शूट को बंद करने के लिए समाजजनों को आग्रह किया तथा मेहंदी बनाने वाली एवं कोरियोग्राफर भी महिलाएं ही हो। बैठक में 9 जून को भीलवाड़ा में होने वाले कार्यक्रम मिशन आईएएस 100 में अधिकाधिक युवक युवतियों को भाग लेने हेतु कहा ताकि उन्हें मोटिवेशन मिल सके। साथ महेश नवमी धूमधाम से बनाने हेतु कार्यक्रम की कमेटीया बनाई गई जिससे महेश नवमी पर्व उत्सव की तरह मनाया जाए। कार्यक्रम में दिनेश तोषनीवाल, संजय राठी एवं बालमुकुंद मोदी ने भी अपने विचार प्रकट किए। तत्पश्चात दिवंगत समाज बंधुओं हेतु मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हुरडा माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बसंत काबरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया। अंत में राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस अवसर पर अरविंद सोमानी, सुनील तोषनीवाल, कृष्ण गोपाल कोगटा, नंदलाल तोषनीवाल, राम प्रसाद भूतड़ा, महेंद्र सोनी, केदार सोमानी, सत्यनारायण सोमानी, गोपाल खाल्या, अशोक अजमेरा, दुर्गालाल मालपानी, भंवरलाल जागेटिया, शांतिलाल जागेटिया बालकिशन झंवर, अनिल लड्ढा सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab